संकल्प बलिया (Sankalp Ballia)
‘संकल्प‘ साहित्यिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था, बलिया का गठन वर्ष 2004 में आशिष द्विवेदी द्वारा किया गया था । वर्ष 2011 में संस्था का जुड़ाव जन संस्कृति मंच से हुआ ।
संस्था ने युवाओं को जन संस्कृति से जोड़ने, सामाजिक, सांस्कृतिक लड़ाई को लोक संस्कृतियों के माध्यम से लड़ने का माध्यम बनाया ।
लोकरंग 2012 में संस्था द्वारा भोजपुरी के परंपरागत लोकगीतों की प्रस्तुति के साथ-साथ, लघु नाटकों को भी प्रस्तुत किया गया । 2018 में संस्था ने लोकगीतों की प्र्स्तुती की ।