प्रेरणा (पटना) Posted on January 12, 2023 by Anurag प्रेरणा, लोकरंग २०१३, जनवादी सांस्कृतिक मोर्चा, पटना के संस्थापक हसन इमाम, वर्तमान में इस संस्था के सचिव हैं । इस संस्था का गठन 1986 में किया गया था । संस्था की मुख्य पहचान नुक्कड़ नाटकों द्वारा सामाजिक चेतना विकसित करने में रही है ।