परिवर्तन समूह (Parivartan Samooh), ग्वालियर
सामाजिक जागरुकता को अपना ध्येय बनाने वाली इस नाट्य संस्था का जन्म 2003 में अध्यक्ष, डा. आलोक शर्मा और सचिव, एयाज खान के नेतृत्व में हुआ था। संस्था ने अब तक अनेक नाटकों का मंचन किया है जिनमें आसाढ़ का एक दिन, जाग उठा है रायगढ़, दिल्ली की दीवार, कंजूस, महानिर्वाण, आदि प्रमुख हैं।
विगत छः वर्षों से ज़फर संजरी के जुड़ने के बाद इस संस्था ने नौटंकी शैली के कई नाटकों का सफल मंचन किया है जिनमें से मिथिलेश्वर की कहानी ‘बाबूजी’ पर आधारित नाटक ‘बाबूजी’ एक है। 2017 में इस नाटक को देखने का अवसर मिला .