दक्षिणी अमेरिकी देश, गयाना के मूल निवासी और वर्तमान में अमेरिकी नागरिक, एश्टॉन रमदहल अपनी टीम के साथ 2019 में पधारे थे। रमदहल ने छठी पीढ़ी में भी भोजपुरी गायकी को जिंदा रखा हुआ है। एश्टॉन ‘तान सिंगर’ हैं । वह अपने परदादा की ‘तान गायकी’ को, जो बिहार से गयाना पहुंची, जिंदा रखे हुए हैं। उनके साथ ढोलक वादक, अमेरिकी नागरिक शैलेश शंकर, जो सूरीनाम में पैदा हुए और न्यूयॉर्क में पले-बढ़े भी पधारे थे।