दस्ता नाट्यमंच(क्राफ्ट की नाट्य इकाई) (Dusta Natya manch)
(लोकरंग-2008)
दस्ता नाट्य मंच का गठन 1995 में बनारस में किया गया था । हिरावल की तरह दस्ता नाट्य मंच भी स्वयं को प्रगतिशील जनसंस्कृति के संवर्द्धन के लिए कार्यरत है ।
हर प्रकार की पतनशील संस्कृति के विरोध में दस्ता ने अपनी प्रस्तुतियों में आमजन की वेदना को स्वर देते हुए, शोषकों और प्रशासनिक पाखंडों को बेनकाब किया है ।