सूत्रधार
(लोकरंग-2009/ २०१३)
आजमगढ़ की सांस्कृतिक इकाई सूत्रधार ने विगत कुछ वर्षों से जन नाट्य संस्कृति को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है । इस संस्था के निदेशक अभिषेक पांडेय हैं । लोकरंग 2009 में इस संस्था ने सर्वेश्वर दयाल सक्सेना कृति-हवालात का मंचन किया था । वर्ष २०१३ में इस संस्था ने ‘गूंगी ‘ नाटक प्रस्तुत किया .