2017 में शामिल दीपांकर दास बाउल-लल्लन फकीर के नक्शे कदम पर चलने वाले, नवद्वीप नीमतला, दक्षिण बाड़ा, चुचड़ा, पश्चिम बंगाल के चर्चित बाउल गायक दीपांकर दास बाउल, अपने दिवंगत पिता दिलीप दास बाउल के पद चिह्नों पर चल रहे हैं । इन्हें ‘ग्राम बांग्ला जातीय पुरस्कार’ प्राप्त हुआ है।