अवधी लोक समूह (Awadhi Lok Samooh Samiti)
लोकरंग 2011, 2013, 2017
अवधी लोक समूह- `घरौन्दा´ शाहजहांपुर, देवकाली मार्ग, फैजाबाद- 224001, उ0प्र0 की यह संस्था, शीतला प्रसाद वर्मा के नेतृत्व में अवधी फरूवाही गायन के क्षेत्र में महत्वपूर्ण स्थान हासिल कर चुकी है । इस संस्था ने देश के महत्वपूर्ण मंचों यथा, क्वीन बेटेन रिले दौड़, राष्ट्रमण्डल खेल, लखनऊ और श्रावस्ती महोत्सव, सहित तमाम महत्वपूर्ण मंचों पर युवा लोक कलाकारों की लयबद्ध प्रस्तुतियों से लोकसंस्कृति के संवर्द्धन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है । इस संस्था ने `लोकरंग 2011, 2013 और 2017 ´ में अवधी लोकगीत और फरुवाही नृत्य प्रस्तुत किया ।