लोकरंग परिसर के स्वामी थे. लोकरंग की शुरुआत से 2019 तक आयोजन की तैयारी और खान-पान की व्यवस्था आप स्वत: करते थे . आपके आशीर्वाद और सहयोग से ही लोकरंग जैसा कार्यक्रम एक भव्य परिसर में आयोजित हो सका . कोरोना की वजह से 2020 में लोकरंग स्थगित रहा और 14 अप्रैल 2021 की सुबह आपका देहांत हो गया था. लोकरंग परिवार आपके प्रति सदा नतमस्तक रहेगा .